ऋषि तिवारी
नोएडा। जिला सामाजकल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के लखनऊ स्थानांतरण होने पर नोएडा के एक्टिव एनजीओ ग्रुप ने सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमे कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आकर शैलेन्द्र बहादुर सिंह के साथ पांच वर्षों में किए गए सामाजिक कार्यों से प्रेरित अनुभवों को सभी के बीच साझा किए। इस अवसर पर उन्हें रंजन तोमर द्वारा नोवरा विशेष सम्मान से भी सम्मानित किया।
कई अन्य संस्थाओं ने भी अंगवस्त्र और उपहार से सम्मानित किया। एक्टिव एनजीओ ग्रुप के एडमिन और नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव ने सभी संस्थाओं की तरफ से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया और कहा आज सरकारी योजनाएं अगर जिले के अंतिम घर तक पहुंच रही है तो उसका श्रेय शैलेन्द्र सिंह को जाता है।
कार्यक्रम के दौरान शैलेन्द्र सिंह ने गाना गाकर अपने अनुभव को संक्षिप्त में बताया और कहा कि पांच वर्ष जिले की सेवा में समर्पित कब बीत गए पता नहीं लगा। सामाजिक लोगो और संगठनों ने परिवार की तरह एकजुट होकर जिले के उत्थान के लिए प्रशासन का साथ दिया जिसका सहयोग करना गौरवान्वित था।
इस दौरान विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी जिसमे कर्नल अमिताभ अमित, रणपाल अवाना, ममता तिवारी, श्वेता त्यागी, वंदना झा ,रेनू बाला शर्मा, रॉकटेक अंकुर शर्मा, अविनाश सिंह, नारायण सिंह राव, प्रिंस शर्मा, सचिन गुप्ता, विक्की यादव, अमितेंद्र द्विवेदी, उमेश जाधव, सुधीर रॉय, आदि मौजूद थे।