अनूप जोशी
रानीगंज- रानीगंज सीताराम जी मंदिर कमेटी द्वारा आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रानीगंज सीताराम जी मंदिर के अध्यक्ष बिमल बाजोरिया,सचिव प्रदीप सराय, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक बगड़िया,कोषाध्यक्ष ललित झुंझुवाला समेत सदस्य गण मौजूद थे।
इस दौरान रानीगंज सीताराम जी मंदिर कमेटी के सचिव प्रदीप सराय ने बताया कि 13, 14 और 15 जुलाई को सीताराम जी मंदिर प्रांगण में राधा रानी विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तीनों दिन सुबह 8:00 बजे से पूजा का आयोजन किया जाएगा।
13 जुलाई शाम 6:30 बजे से हरि नाम कीर्तन का आयोजन होगा, जिसे भूमानंद जी महाराज द्वारा किया जाएगा।
14 जुलाई सुबह 8:00 बजे से पूजा अर्चना होगी और शाम को बर्नपुर के नरसिंह धाम के संतोष भाई जी के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।
15 जुलाई सुबह 8:00 बजे से पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा, जो कि सवेरे 11:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद 11:00 बजे से हवन होगा। दोपहर 2:00 बजे के बाद राधा रानी नगर परिक्रमा पर निकलेंगी। प्रदीप सराय ने बताया कि किसी मंदिर में विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उसे नगर परिक्रमा पर ले जाया जाता है, ताकि सभी नगर वासियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जा सके। यह नगर परिक्रमा 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगी। राधा रानी पालकी में नगर परिक्रमा करेंगी और इसके बाद 4:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा।
15 जुलाई को शाम को गिरिडीह के आकाश परिचय द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रदीप सराय ने रानीगंज के सभी लोगों से 13, 14 और 15 जुलाई को मंदिर में आने और इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का आह्वान किया।