102 ऐम्बुलेंस कर्मचारी संघ एटक ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
38
Spread the love

बिट्टू कुमार
बेतिया। 102 ऐम्बुलेंस कर्मचारी संघ एटक की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर मांग पत्र समर्पित किया गया, पं चम्पारण जिला में लगभग 300 ऐम्बुलेंस कर्मी है जो प्रति दिन इस जिला के गर्भवती महिलाओं, बच्चों, दुर्घटना ग्रस्त लोगों, वृद्धों की जान बचाने का कार्य करते हैं लेकिन विभाग एवं सरकार की गलत नीति एवं सेवा संबंधित टैग एजेन्सी के मनमानी शिकार हो कर आज भूखमरी एवं अपमान का जीवन जीने के लिए विवश है, एक तरफ तो ऐ स्थायी कर्मी भी नहीं माने जाते दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग इन्हें अपना कर्मी नहीं मानता जिससे एम्बुलेंस कर्मचारियों को तरह तरह की यातना एवं संकट झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता वही कई कई माह बिना बेतन का भी काम करना पड़ता जिससे इनके परिवार में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है, गाड़ी खराब होने की स्थिति में गाड़ी पर काम करने वाले कर्मियों दूसरी गाड़ी पर काम लेने के बजाय काम से ही हटा दिया जाता और वेतन भी नहीं दिया जाता, जबकि गाड़ी की मरम्मती कराने की जिम्मेदारी विभाग अथवा एजेन्सी की होती और इसका दंड कर्मीयो को भोगना पड़ता, कई कर्मी आज भी निलंबित है, आज 102 कर्मी विभाग एवं एजेन्सी के रवैया से उबकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर है
आज के प्रदर्शन के माध्यम से एम्बुलेंस कर्मीयो ने विभाग, सरकार एवं सबंधित एजेन्सी को अगाह किया गया है कि यदि आज के प्रदर्शन के बाद मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं होता तो सभी एम्बुलेंस कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेगें तथा दो सप्ताह बाद हड़ताल पर जाने को मजबूर होगें जिसकी जिम्मेदारी विभाग, सबंधित एजेन्सी एवं अधिकारियों की होगी
प्रदर्शन बलिराम भवन से निकलकर बेतिया के विभिन्न मार्गो से होते हुए एम्बुलेंस कर्मी की सेवा स्थायी करो, एम्बुलेंस कर्मी को स्वास्थ्य विभाग का कर्मी घोषित करो, बकाया वेतन का भुगतान करो ए सी ओ महमद शमशाद के मनमानी पर रोक लगाओ का नारा लगाते हुए जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुचा
प्रदर्शन का नेतृत्व एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, एम्बुलेंस संघ के अध्यक्ष सुनील राम, सचिव आदर्श मणि, संगठन प्रभारी संजीत सिन्हा, मिडिया प्रभारी शशिभूषण वर्मा, उप सचिव संदीप यादव, शेख अस्लम, रीतू राज, मंटू शुक्ला, कमलेश प्रसाद, विजय राम, महम्मद हारुफ,मुकेश पटेल, भुआल सिंह, रवींद्र कुमार, प्रदीप यादव, भृगुण पटेल, आजाद आलम, मुकेश शर्मा आदि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here