सपाइयों ने मनाई रामशरण दास की जयंती, हाथरस हादसे पर दुःख व्यक्त किया 

0
64
Spread the love

नोएडा। समाजवादी पार्टी सेक्टर 11 स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष  रामशरण दास की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता देवेन्द्र अवाना एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक संवेदना व्यक्त की  एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे चौधरी रामशरण दास गुर्जर की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। कार्यकर्ताओं ने उनके सिद्धांतों पर चलकर सपा को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
वरिष्ठ सपा नेता देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहा कि चौधरी रामशरण दास गुर्जर हम सबके प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया। हमें उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए।”
सपा के आजीवन प्रदेशाध्यक्ष रहे श्री रामशरण दास गुर्जर लोहिया के बहुत प्रिय थे उनका सान्निध्य हमेशा उनको मिलता रहा डॉ लोहिया के अंतिम क्षणो में उसके साथ थे रामशरण दास गुर्जर ने डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को आत्मसात करने का काम किया रामशरण दास जी का जन्म 03 जुलाई 1927 को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव अलाउद्दीनपुर में हुआ था। वें 05 नवम्बर 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद लगातार 16 साल प्रदेश अध्यक्ष, 2 बार कैबिनेट मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रहे
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि आज भटकाव के दौर में आज समाजवादियों  को रामशरण दास जी से प्रेरणा लेनी चाहिए उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए जिस तरह से संघर्ष करके समाजवादी समाजवादियों को आगे बढ़ाने का काम किया समाजवादी परचम को लहराने का काम किया आज फिर से एक नए आंदोलन की समाजवादी आंदोलन के लिए रामशरण दास का अनुसरण करना चाहिए आज समाजवादियों को रामशरण दास के विचारधारा को आत्मसात करने की जरूरत है सभी समाजवादियों को उनके बताए रास्ते पर चलकर समाजवादी को मजबूत करने की जरूरत है
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, वरिष्ठ सपा नेता देवेन्द्र अवाना  राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र शर्मा समाजवादी मजदूर सभा, रामवीर यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, गुलशन चावला, पप्पू राम जुगल, सरफराज,विधा ,मदन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here