अनूप जोशी
जामुड़िया- जामुड़िया के बहादुरपुर पंचायत के चाकदोला गांव में एक आम बगान में अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने का मामला सामने आया है। मौके पर पुलिस एवं जामुड़िया प्रखंड के कई समिति कर्माध्यक्ष पहुंचे। वन कर्माध्यक्ष जगन्नाथ सेठ ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई कीमती पेड़ों को काटा जा रहा है। उन्होंने तुरंत रेंज ऑफिसर और पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
पेड़ काटने वाले श्रमिकों को हिरासत में ले लिया गया और पेड़ कटवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पेड़ों की कटाई की निगरानी करने वाले सलिल राय से पूछताछ के दौरान उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पैसों की जरूरत के कारण पेड़ों को काटा जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने नियम के अनुसार पेड़ काटने पर पौधे लगाए हैं, तो उन्होंने बताया कि अभी तक पौधे नहीं लगाए गए हैं, लेकिन भविष्य में लगाए जाएंगे।