रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स परिसर में दो दिवसीय ट्रेड शो का उद्घाटन

0
65
Spread the love

 अनूप जोशी

रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में गुरूवार को चेंबर की महिला शाखा द्वारा दो दिवसीय ट्रेड शो 2024 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,रानीगंज के बीडीओ शुभोदीप गोस्वामी,शाकंभरी ग्रुप के डायरेक्टर अशोक शर्मा,रानीगंज बोरो कार्यालय के कार्यपालक अभियंता कौशिक सेन गुप्ता,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान,सचिव अरुणामोई कुंडू,चेयरमैन अरुण भरतीया,एवं रानीगंज चेंबर महिला शाखा के चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला,वाणी खैतान समेत पदाधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान रूबी गढ़वाला ने कही कि इस दो दिवसीय ट्रेड शो का उद्देश्य रानीगंज की महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचा सकें।
इस ट्रेड शो में 32 स्टॉल लगाए गए हैं,जो महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगे।
रोहित खेतान ने कहा कि इस ट्रेड शो के माध्यम से रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में जोरदार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल सराहनीय है और उम्मीद जताई कि स्टॉल लगाने वाले सभी महिलाओं को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
अरुण भरतीया ने इस ट्रेड शो के आयोजन में सहयोग करने के लिए श्याम सुंदर चांदी वाला के श्याम सुंदर भालोटिया और उनकी पत्नी शिल्पा भालोटिया का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो का उद्देश्य बिक्री बढ़ाना नहीं,बल्कि महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने व्यवसाय को उजागर कर सकें और भविष्य में उनकी व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here