अनूप जोशी
रानीगंज- रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा द्वारा 20 और 21 जून को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान मंगलवार को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,सचिव अरुनमोई कुंडू पूर्व अध्यक्ष अरुण भारतीया,समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान,महिला शाखा की चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला,वाणी खेतान सहित तमाम सदस्यगण मौजूद थे।
रूबी गढ़वाला ने बताया कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा का गठन पिछले साल मार्च महीने में हुआ था और पिछले साल पहली बार जून महीने में ट्रेड शो का आयोजन किया गया था, जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस साल भी महिला शाखा द्वारा इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार 30 स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमें रानीगंज और आसपास के इलाकों की उद्यमी महिलाएं अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। इस शो का उद्देश्य उद्यमी महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचा सकें और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें।
रोहित खेतान ने कहा कि महिला शाखा द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। यह शो छोटे स्तर पर काम करने वाली महिला उद्यमियों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जिससे वे अपने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचा सकें और अपने व्यापार को विस्तारित कर सकें।
अरुण भारतीया ने बताया कि महिला शाखा के गठन में राजेंद्र प्रसाद खेतान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे मंच की आवश्यकता पर जोर दिया था। इस वर्ष भी लगातार दूसरे साल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है, जिससे रानीगंज और आसपास की महिलाएं अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचा सकेंगी और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेंगी।
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स और महिला शाखा दोनों के समन्वय से भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे,जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं।