रॉबिंसन स्टेडियम की बदहाली पर रानीगंज सिटीजन फॉर्म ने उठाई आवाज

0
65
Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज: रानीगंज सिटीजन फॉर्म की ओर से रानीगंज रॉबिंसन स्टेडियम की बदहाली को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर, रानीगंज के विधायक एवं बोरो अध्यक्ष को एक लिखित पत्र देकर स्टेडियम को सुसज्जित करने की मांग की गई है। सिटीजन फॉर्म ने इस काम के लिए हर तरह से सहयोग करने का भी उल्लेख किया है।
सचिव प्रदीप नंदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि स्टेडियम में रानीगंज के लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं, लेकिन आज यह स्टेडियम चारों ओर से जहरीले पार्थेनियम के पौधों से भरा हुआ है। अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि कूड़ा कचरा का वाहन भी यहां रखा जाता है, जिससे महामारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
इसके अलावा, इन दिनों स्टेडियम का इस्तेमाल खाने-पीने के लिए भी किया जा रहा है। कहीं पर जेसीबी मशीन, तो कहीं एम्बुलेंस और कहीं कचरे की गाड़ी रख दी जाती है। अव्यवस्था के कारण अनेकों पौधे भी नष्ट हो गए हैं।
हमारी मांग है कि नियमित रूप से साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here