अनुप जोशी
रानीगंज : श्री गुरु अर्जन देव साहेब जी के शहादत को समर्पित रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित स्कूल मोड़ इलाके में छबील लगाई गई। राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस मौके पर रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुज्जामिल साहज़ादा अंसारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रानीगंज के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह बग्गा,अध्यक्ष हरजीत सिंह बग्गा,सचिव बलजीत सिंह बग्गा,हरजीत सिंह वाधवा, रविंद्र सिंह कमलजीत सिंह बग्गा, सुंदर सिंह मनजीत सिंह ,रणवीर सिंह त्रिलोचन सिंह राजा आदि उपस्थित थे ।