अनुप जोशी
रानीगंज: रानीगंज बोरो अन्तर्गत वॉर्ड संख्या 88 स्तिथ कॉलेज पाड़ा मे बुधवार को रानीगंज शिव शिष्य परिवार के तरफ से एक दिवसीय शिवचर्चा एवं भजन संध्या का आयोजन किया।
इस शिवचर्चा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान भजन कीर्तन में महिलाओ ने महादेव के भजनों में झूमते हुए दिखीं एवं वे हर हर महादेव का जय जय कारा लगाई।
इस शिवचर्चा मे रानीगंज शिव शिष्य परिवार के सदस्य अंजलि कर्मकार,रेखा देवी,राहुल साव और भी तमाम शिव शिष्य परिवार के सभी शिव शिष्य मौजूद थे ।
इस बारे में शिवचर्चा के सदस्य अंजलि कर्मकार ने बताया कि इस शिव चर्चा को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिव चर्चा के साथ जुड़े और शिव को अपना गुरु बनाएं उन्होंने कहा कि शिव को अपना गुरु मानकर एक अलौकिक आनंद का अनुभव हो सकता है उन्होंने कहा कि जीवन के कई समस्याएं शिव को अपना गुरु मानने से दूर हो सकते हैं उन्होंने बताया कि आने वाले समय में युवाओं को लेकर शिव चर्चा करने की योजना है ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी यह शिव चर्चा जारी रहे उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई सामाजिक कार्य में किए जाते हैं वृक्षारोपण जैसे अभियान चलाए जाते हैं जिससे कि शिव चर्चा के साथ-साथ समाज को सामाजिक संदेश भी प्राप्त हो।
वही शिव शिष्य परिवार की सदस्य रेखा देवी ने कहा कि उन्होंने शिव को अपना गुरु मान लिया है और वह चाहते हैं कि सभी भगवान शिव को अपना गुरु माने उन्होंने कहा कि आज इस समय अश्लील गुरु को पाना बेहद मुश्किल है ऐसे में सभी अगर देवाधिदेव महादेव अपना गुरु मान लें तो इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और जीवन में उस परम शांति की प्राप्ति होगी जिसकी सभी को तलाश है।