टीम वर्क का परिणाम है बेहतर परीक्षाफल : प्राचार्य

0
64
Spread the love

अनुराधा और भारती प्रदीप अव्वल 

समस्तीपुर पूसा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा क्लास दसवीं और बारहवीं के घोषित परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय का परचम एक बार फिर लहराया है।
नवोदय विद्यालय के क्लास 10 और 12 के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए है। क्लास 12 में अनुराधा कुमारी 92.2 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान जबकि काजल कुमारी और मोनिका राज ने 90 % के साथ द्वितीय और रौशनी रानी ने 89 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्लास दसवीं में भारती प्रदीप ने 95.2, रौशन कुमार 94.4 तथा जैफी जावेद ने 94.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वीतीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।वर्ग दशम एवं द्वादश के टॉपर अनुराधा और भारती प्रदीप ने अपनी सफलता के लिए सभी शिक्षकों को इसका श्रेय दिया। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य टीएन शर्मा ने विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता टीम वर्क का परिणाम है।

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली शत प्रतिशत परिणाम के अपने 15 साल के परंपरा को इस साल भी कायम रखते हुए यह उपलब्धि हासिल किया है। विदित हो कि इस वर्ष क्लास दसवीं में 83 एवं बारहवीं 66 छात्रों ने इस विद्यालय से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इधर डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय स्थित कैंपस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतर परिणाम देते हुए दसवीं वर्ग में मोकराम परवेज 90.02 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, आदित्य कुमार तिवारी 89.08 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय एवं 88.04 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर अविनाश राज रहा।

वहीं बारहवीं वर्ग में धर्मेश प्रखर 88.08 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, कुंदन कुमार 84.04 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर एवं तृतीय स्थान पर 80.02 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन की है। विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार एवं शिक्षकों सहित वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं की बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here