भारत के विकास के लिए पूर्वी राज्यों के विकास जरूरी

0
50
Spread the love

महिलाओं को सबल बनाना हमारी प्राथमिकता : प्रधानमंत्री

अभिजीत पाण्डेय

पटना । पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को सबल बनाना हमारी प्राथमिकता है। हमने महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाईं है। महिलाओं के नेतृत्व में विकास करना होगा।मिडिया से बात करते प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने जी20 समिट में भी महिला नेतृत्व को बढ़ाने का संकल्प लिया था। परंपरागत चीजों से लेकर हर जगह महिलाओं को जगह दी गयी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गांवों में ड्रोन दीदी बनाया। महिलाओं के लिए हमने आर्मी के दरवाजे खोल दिए। बॉर्डर पर भी हमने बेटियों को भेजा। सियाचीन में भी हमारी बेटी देश की रक्षा कर रही हैं।महिला मतदाताओं के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि, देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि, ”महिलाओं को सबल बनाना हमारी प्राथमिकता है। हमने महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाईं। महिलाओं में नेतृत्व विकास करना होगा।

भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत मजबूत करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति से अलग हटकर भी मैंने 2013 में भी कहा था कि भारत के विकास के लिए पूर्वी राज्यों के विकास पर हमें ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत के राज्यों बंगाल, ओडिशा, बिहार में इसबार चौकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने भारत के पूर्वी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here