रोटी बनाई और लंगर में परोसा भोजन

0
50
Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी ने तख्त श्रीहरमंदिर के गुरु दरबार में टेका मत्था

 

भवेश कुमार

पटना । पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरमंदिरजी साहिब के दर्शन किए और गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेका। इस मौके पर उन्होंने रसोईघर में रोटी बनाई तो लंगर में आए लोगों को भोजन भी परोसा।

प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह पटना सिटी के तख्त श्री श्रीहरमंदिर साहिब के दर्शन किये और गुरु दरबार में अपना मत्था टेका। इस खास मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पीएम का जोरदार स्वागत किया और उन्हें सरोपा भेंट किया।

तख्त श्रीहरमंदिर साहिब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, जिनमें सिर पर बंधी पगड़ी खास नजर आ रही थी। गुरू दरबार में मत्था टेककर पीएम ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी तो फिर गुरुजी से जुड़े अस्त्र-शस्त्रों के भी दर्शन किये। इसके बाद पीएम गुरुद्वारे के रसोई में पहुंचे, जहां उन्होंने रोटियां भी बनाई।

हर मौके पर अपने विशेष अंदाज के लिए जाने जानेवाले पीएम मोदी ने रसोईघर में रोटियां बनाईं तो लंगर में आए लोगों को श्रद्धापूर्वक भोजन भी परोसा। इस दौरान लंगर में शामिल लोग बड़े खुश नजर आए और उन्होंने पीएम की तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाया। बाद में खुद पीएम मोदी ने भी लंगर का स्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here