पांच साल में 5 पीएम होंगे तो देश का भला होगा क्या? -प्रधानमंत्री मोदी

0
45
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

छपरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आरजेडी को अपने कामों पर वोट मांगना चाहिए। जैसे कितनी हत्याएं करवाई, कितने अपहरण किए। इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए। बिहार में जंगलराज लाने वालों का यही रिपोर्ट कार्ड है। हत्या-अपराध और जंगलराज की विरासत पर वोट मांगिए। नीतीश कुमार के काम को अपना बता कर वोट नहीं मांगिए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के अंतिम चरण में सोमवार को सारण लोकसभा सीट के छपरा में भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी के पक्ष में भी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ आरजेडी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘इंडिया अलायंस वाले आज कल मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। इन लोगों ने सोचा है, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री। पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा क्या? पीएम मोदी ने यह भी कहा- ‘ये चुनाव, विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है। ये चुनाव, देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है।’

पीएम मोदी ने कहा- ‘आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और उस जिम्मेदारी को मैं ईमानदारी से निभा रहा हूं और उसी ईमानदारी से मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। देश भी देख रहा है, मोदी ने अपने 10 साल में कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया है। ये मोदी है, जिसने गारंटी दी कि कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा, गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here