बिहार : 24 घंटे में 4 जगह, ‌करीब 100 किमी के अंदर मोदी की 4 कार्यक्रम

0
50
Spread the love

दीपक कुमार तिवारी

पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में पहली बार बिहार में रात्रि विश्राम करेंगे और करीब 18 से 20 घंटे तक बिहार में रहेंगे।12 मई को प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करने वाले हैं। पटना में लोकसभा की दो सीट है। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव बीजेपी उम्मीदवार हैं।

पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के अविजित अंशुल से है जो मीरा कुमार के बेटे हैं।पाटलिपुत्र में राम कृपाल के सामने तीसरी बार मीसा भारती हैं।पटना में रोड शो के बाद मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।अगले दिन मोदी की तीन सभाएं है। छपरा में राजीव प्रताप रूडी के लिए, जहां लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद उम्मीदवार हैं।

दूसरी सभा हाजीपुर में होगी,जहां से चिराग पासवान एलजेपी उम्मीदवार हैं। तीसरी सभा मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर होगी। यहां से बीजेपी के राज भूषण चौधरी उम्मीदवार हैं, सामने कांग्रेस से सांसद अजय निषाद उम्मीदवार हैं ।सांसद अजय निषाद पिछली बार राजभूषण चौधरी को ‌भारी‌ मत से हराया था।‌

24 घंटे में जिन चारों जगह मोदी का कार्यक्रम है वो महज 70 किमी के अंदर है। मतलब सत्तर किलोमीटर के रेंज में मोदी के 4 कार्यक्रम 24 घंटे के भीतर होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here