
आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर ,कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देश और ईसीएल के चीफ विजिलेंस आफिसर की मार्गदर्शन में जीएम विजिलेंस के साथ एक टीम ने ईसीएल की बड़ी परियोजना राजमहल की दो दिनों में कोयला स्टॉक समेत तीन जगहों पर सत्यापन कार्य किया ,यह औचक सत्यापन कार्य को कोल इंडिया समेत सभी अनुषंगी कंपनियों में सतर्कता अभियान के तहत कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया ,कोयला का वजन करने वाले वेवब्रिज समेत बूम बैरियर की भी विजिलेंस की टीम ने सत्यापन किया , ईसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों में सत्यापन कार्य किया जा रहा है