दामोदर नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से युवक की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग

0
91

 अनुप जोशी

रानीगंज। रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी अंतर्गत क्वार्डी 9 नंबर इलाके के निवासी कामदेव तिवारी का भांजा जयप्रकाश तिवारी (22) बुधवार की दोपहर दामोदर नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था। जिसका शव शुक्रवार की सुबह बांकुड़ा जिले के शालतोड़ थाना अंतर्गत शालतोड़ा ब्लॉक के शालमा पंचायत अंतर्गत साहेबडांगा के दामोदर नदी घाट से बरामद किया गया। मालूम हो कि रानीगंज ब्लॉक एवं थाना के निमचा फांडी अंतर्गत रोटीबाटी ग्राम पंचायत इलाके के क्वार्डी 9 नंबर की निवासी अनु तिवारी नामक एक महिला जिसकी मौत कैंसर की बीमारी से हो गई थी उसकी लाश को बुधवार की दोपहर तिराट इलाके के दामोदर नदी के श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया जा रहा था। उसी समय झारखंड के देवघर निवासी तथा मृतका का भांजा जयप्रकाश तिवारी जो दिल्ली में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर था वह अपनी मामी के दाह संस्कार में शामिल हुआ था।

 

बुधवार की दोपहर 1:00 के करीब जयप्रकाश तीन-चार लड़कों के साथ नदी में नहाते हुए नदी पार कर गया था क्योंकि उसे समय नदी में घुटनों जितना ही पानी था। अचानक एक जगह पर जाने के बाद गहरी पानी था वह क्षेत्र बांकुड़ा ज़िला के शालतोड़ के साहेबड़ांगा घाट था वहां जयप्रकाश डूब गया।
उसके साथ अन्य युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की परंतु उसे बचा नहीं सके। चुंकि मामला शालतोड़ थाने का था इसलिए शालतोड़ थाना पुलिस अपने बचाव दल के साथ जाल एवं कांटा लगाकर शव को निकालना का प्रयास किया परंतु वे असफल रहे मृतक का एक परिजन पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर डीएमजी टीम को खबर की परंतु शालतोड़ थाना के अधिकारी डीएमजी टीम को बुलाने को लेकर निष्क्रियता दिखाई जिसकी वजह से गुरुवार की शाम तक शव को निकाला नहीं जा सका था। शुक्रवार की सुबह परिजन घटनास्थल पर जब पहुंचे तो उन्हें जयप्रकाश का पानी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया जिसके बाद साल्ट और थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला।
जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग पर शव नहीं उठाने दिए बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद शालतोड़ थाना पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा अस्पताल भेज दिया। इस घटना से क्वार्डी इलाके में शोक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here