किसानों की समस्याओं को लेकर कमेटी की बैठक

0
63
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। यूपी के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को हाइपावर कमेटी की एक बैठक की गई। इस बैठक में किसान संगठनों के अलावा राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे, सदस्य मंडल आयुक्त मेरठ सेल्वा कुमार जे, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। इस बैठक की अध्यक्षता राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे द्वारा की गई। वहीं, अधिकारियों के समक्ष एक बार फिर किसानों ने अपनी मांग को विस्तार के साथ रखा। गौरतलब है कि किसानों के लगातार प्रदर्शन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी किसानों की मांगों का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट को कमेटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत करेगी। सबसे पहले किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कमेटी को मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि किसानों का 10 प्रतिशत प्लाट का मुद्दा गजराज सिंह के आदेश में तय हो चुका है। आदेश के अनुसार रिट याचिकाएं में आच्छादित किसानों को अनिवार्य तौर पर 10 प्रतिशत प्लाट मिलना था और अन्य प्रभावित किसानों को प्राधिकरण के विवेका अनुसार अतिरिक्त मुआवजे और 10 प्रतिशत प्लाट का लाभ दिया जाना था।

प्राधिकरण के ठाकुर जयवीर सिंह की कमेटी की सभी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लाट देने की सिफारिश में से अतिरिक्त मुआवजे की सिफारिश को अपनाते हुए सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण किया जाना चाहिए। लेकिन, 10 प्रतिशत आबादी को अभी तक नहीं दिया गया। इसके संबंध में किसान सभा ने साल 2023 में 124 दिन लगातार आंदोलन किया। परिणाम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेज दिया। इसके बाद भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने नोएडा के किसानों की मांगों को प्रमुखता से रखा।

इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष रुपेश वर्मा, भारतीय किसान परिषद के जिलाध्यक्ष सुखबीर खलीफा, जय जवान जय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी उर्फ सुनील फौजी, भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन खटाना, भाकियू (मंच) के जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान, भाकियू (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष महेंद्र मुखिया और भारतीय किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मनवीर भाटी के अलावा अपर जिलाधिकारी भू/अ बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here