आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर, ईसीएल इंटर एरिया एथलेटिक टूर्नामेंट में सोनपुर बाजारी क्षेत्र के श्रमिक खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन होने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन,जीएम उत्पादन आर के सिंह ,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय समेत सभी अधिकारी और कर्मियों ने डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और दौड़ आदि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर सुब्रतो मंडल,भोला सिंह,और पवित्र मंडल को बधाई दिया हैं,और कोल इंडिया इंटर कंपनी एथलेटिक टूर्नामेंट में सफलता को लेकर कामना की , ईसीएल के मुगमा क्षेत्र की मेजबानी में इंटर एरिया एथलेटिक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया