गरीबों को लुटने वाले भ्रष्टाचारियों को हर हाल में जाना होगा जेल : शाह

0
73
Spread the love

अभिजीत /राम नरेश
गुरारु / पटना । गया के गुरारू में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिरोधियों पर जमकर निशाना साधा उनहोंने कहा कि पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने का काम किया। लालू यादव और कांग्रेस सत्ता में आई और गई कभी कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया। उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को हर हाल में जेल जाना होगा। इन लोगों ने देश का पैसा लूटा है। गरीबों को लूटा है। इसलिए इन्हें जनता माफ नहीं करेगी। पाई-पाई रुपये चुकाने होंगे। किसी भी हाल में मोदी सरकार ऐसे लोगों को छोड़ेगी नहीं ।

अमित शाह ने कहा कि इस बार 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालिए।आप सभी एनडीए को 400 पार करा दीजिए। पीएम नरेंद्र मोदी अपने सारे वादे पूरे करेंगे।पीएम मोदी ने वादा किया था कि इस देश के अर्थतंत्र को तीसरे नंबर पर पहुंचना है उसे पूरा करना है। मोदी जी ने राम मंदिर बनवाने का काम किया। रामलला पहली बार रामनवमी अयोध्या में अपने मंदिर में मनाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटवाने की पहल की। कांग्रेस और लालू यादव धारा 370 को खत्म करने नहीं देते थे। मोदी जी ने पिछड़ों-अति पिछड़ों को सम्मान दिलाने का काम किया। आयुष्मान भारत योजना को बिहार में नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी की सरकार ने लागू किया।
अपने सम्बोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है ।

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता वंदे भारत गाने के विरोध करते हैं। ये लोग देश को एक नहीं होने देते हैं। कांग्रेस और आरजेडी बस भ्रष्टाचार कर सकती है।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लोग विकास नहीं केवल भ्रष्टाचार कर सकते हैं। कांग्रेस और राजद ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किये हैं और अभी भी मन नहीं भरा है।

लेकिन, मोदी जी 23 सालों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनके ऊपर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। वहीं झारखंड में कांग्रेस नेता के यहां 350 रुपये कैश मिला था तब नोट गिनते-गिनते कई मशीनें गर्म हो गयी थीं। लेकिन लोग भ्रष्टाचार करते-करते थकते नहीं है।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भ्रष्टाचारी एक भी छूटेगा नहीं, जेल के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। यह मोदी की गारंटी है।

गरीबों से लूटी गई पाई-पाई वापस करना होगा। इसके घर से साढ़े तीन सौ करोड़ पकड़ा गया उसे ईडी जेल में नहीं डाले। ममता बनर्जी के मंत्री के घर से 51 करोड़ पकड़े गए।जिन्होंने करप्शन कराया है। उनकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है। एक ऐसी सरकार बनानी है। जो पूर्ण विकसित बिहार बनाए। नरेंद्र मोदी का लक्ष्य पूर्ण विकसित भारत बनाने का है।

एनडीए के उम्मीदवारों को आर्शीवाद देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का काम करें।गृह मंत्री ने कहा औरंगाबाद में किसी भी जिले के मुकाबले सर्वाधिक आवास योजना के तहत घर बनाने का रिकॉर्ड है. आयुष्मान भारत योजना में 2 लाख 30 हजार लोगों को लाभ मिला है. 2 लाख 25 हजार माताओं को गैस का सिलेंडर मिला. करीब 3 लाख लोगों के घर में नल से पेयजल पहुंचा और 1 लाख 80 हजार किसानों को 6 हजार रुपये प्रति साल पहुंचाने का काम किया।

गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, हम पार्टी के टिकारी विधायक अनिल कुमार, मंत्री डा. प्रेम कुमार, हम पार्टी के सुप्रीमो सह गया लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here