सीपीआईएम का बैनर पोस्टर फाड़ ने का आरोप

0
68
Spread the love

अनूप जोशी

रानीगंज।  रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सियारशोल ग्राम में सीपीआईएम के पोस्टर बैनर फाड़े जाने,दीवाल लेखन मिटाए जाने को लेकर कार्यकर्ता आज उत्तेजित होकर रास्ता जाम कर आंदोलन की धमकी पुलिस को दी।
इस मौके पर सीपीआईएम के कर्मी संजय प्रमाणिक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता रात के अधेरों में बास्केट पाड़ा हम लोगों का बैनर पोस्टर फाड़ देते हैं। वही भाजपा के कर्मी कुलकुली पाड़ा में हमलोग के दीवाल पर लिखे गए बालिग को मिटा दी है। हम लोगों ने लिखत पंजाबी मोर चौकी में शिकायत दर्ज की है हम लोगों ने अनुमति लेकर दीवाल लेखन की है। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की करवाई नही की जारही है। तृणमूल कांग्रेस एक भ्रष्ट आती है अपराधी एवं चोरों की पार्टी है। वही भाजपा गुंडो की पार्टी है और दोनों में आपसी साठ गाठ है। दोनों ही पार्टी के पैर तले का जमीन घिसक गई है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को धमका रहे हैं और कह रहे हैं तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जाने वाली लखी श्री योजना से तुम लोगों को वंचित कर दी जाएगी यदि हम लोगों को वोट नहीं देंगे। सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजना पर किस रूप से गुंडागर्दी की भाषा में वोटरों को धमकाई जा रही है लोकतंत्र के लिए खतरा है उनका लोकतांत्रिक अधिकार छीनने का प्रयास है।
लोकतंत्र में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी के लिए होता है।जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस गुंडागर्दी कर रही है उसका जवाब जनता देगी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस सियारशोल ग्राम इलाके में पहुंच कर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here