महिला प्रशिक्षण संस्थान ने निकाला कैंडल मार्च

0
95
Spread the love

ऋषि तिवारी

गाजियाबाद। महिला प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा राहुल विहार, गाजियाबाद में 26 वार्षिय, “शोभा (बदला हुआ नाम )” की शादी को 9 वर्ष होने पर भी कोई बच्चा जन्म ना होने पर ससुरालियों द्वारा 21 मार्च 2024 को शोभा को जान से मार देने पर आज शोक मार्च एवं कैंडल मार्च निकाला गया।

महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापिका शैली ने बताया की कुछ दिन पूर्व राहुल विहार से शोभा को जान से मारने पर उसके परिजनों ने महिला प्रशिक्षण संस्थान से लिखित पत्र द्वारा सहायता मांगी गई, शैली ने परिजनों को हर संभव सहायता देने एवं शोभा को न्याय दिलवाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया, राहुल विहार की समस्त जन सहयोग से आज यह शोक मार्च निकाला गया। शैली ने बताया की शोभा के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था पर वह अपनी मृतक बेटी के लिए न्याय चाहते है, परिजनों ने बताया की ससुराली पक्ष राजनैतिक दबदबा दिखाते हुए पैसे और पावर के दम पर लगातार इस केस को दबाने में लगे हुए है,शोभा पर बार बार सुसाइड नॉट लिख कर साईन करने का दवाब डाला जा रहा था।

शोभा केवल 26 वर्ष की थी और स्कूल में टीचर के रूप में नियुक्त थी, अपनी शिक्षा और योग्यता पर वह बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी भी दे चुकी थी, साथ ही वह बी. एड की पढ़ाई भी कर रही थी,जैसे तैसे शोभा का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें रिपोर्ट में आया की शोभा को मार कर फांसी पर लटका दिया गया, दर्ज होने के बाद भी सभी आरोपी आजाद घूम रहे है किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जिस कारण समस्त जनता रोष में है। संस्थापिका शैली ने कहा की आज बेटियां आगे तो बढ़ रही है परन्तु बदलते परिवेश में लोगो के जीवन शैली में परिवर्तन होने पर आज अनेको दम्पति बच्चे को जन्म देने में असमर्थ है परन्तु बच्चे के जन्म ना होने पर पत्नी को मौत के घाट उतार देने और उसके बाद अपनी पावर के दम पर आजाद घूमना जैसे कानून का ऐसे लोगो को कोई डर नहीं, शैली ने ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की है, शोक मार्च में मुख्य रूप से पिता राजपाल, माता इंद्रावती देवी, प्रीति, परिवारगण एवं राहुल विहार की समस्त जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here