स्टैटिकल टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
बिजनौर । लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 20 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है। नकदी थाना शहर कोतवाली पुलिस तथा स्टैटिकल टीम में संयुक्त रूप से बरामद की है ।
आचार संहिता लागू होते ही थाना शहर कोतवाली इलाके में पुलिस ने चेकिंग से अभियान चलाया हुआ है, अर्द्धरात्रि के बाद दिल्ली -कोटद्वार मार्ग पर स्थित बैराज चौकी पर चेकिंग करते समय पुलिस ने दो वाहनों को रोका और तलाशी ली । तलाशी के दौरान एक वाहन से पांच -पांच सौ के नोटों की 30 गाड़ियां बरामद हुई, जबकि दूसरी गाड़ी से पांच 500 नोटों के 11 बंडल बरामद हुए पुलिस के अनुसार 15 लाख रुपए की नकदी किरतपुर के मोहल्ला महजनान निवासी पीयूष गोयल से मिली हैं ,धनराशि के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने पर नकदी आयकर विभाग के निरीक्षक मोहित कुमार को सौंप दी गई । जबकि साढे पांच लाख रुपए की धनराशि कोटद्वार निवासी मनीष वर्तवाल से बरामद हुई है। पूरे प्रकरण की जांच आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
उपज की बैठक में निष्पक्षता बरतने पर दिया गया जोर
मौजूदा समय पत्रकारों के संघर्ष का, एकजुटता पर दिया गया बल
बिजनौर। उत्तर प्रदेश एसोशियेशन ऑफ जर्नलिस्ट जनपद बिजनौर इकाई की एक आवश्यक बैठक सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन बिजनौर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार ज्योति लाल शर्मा ने पत्रकारों से निष्पक्ष लेखन का आवाहन करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त पत्रकारों के लिए संघर्ष पूर्ण वक्त है। अतः पत्रकारों को समाज को आईना दिखाने में निष्पक्षता का बरतनी होगी। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष पुखराज सिंह मलिक ने संगठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन को सर्वोपरि बताया। तथा कहा की समाचार लेखन के साथ-साथे यदि पत्रकार साथी संगठन में भी अपना समय देना सुनिश्चित करें तो निश्चित रूप से पत्रकार जगत को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। श्री मलिक ने कहा कि संगठन से पत्रकारों में आपसी मेलजोल की भावना बढ़ती है और विचार विमर्श करने को मिलते हैं। बैठक को जिला महासचिव रामनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मुकुल पाल, बाबूराम आर्य, नरेंद्र सिंह, उज्जवल शर्मा, मोहम्मद लतीफ, हरीराज सिंह, फरहीन खान आदि कई पत्रकारों ने संबोधित कर अपने विचार रखें।