ईटेडा ग्राम में अधिशासी अभियंता के दफ्तर पर किसान सभा ने किया प्रदर्शन

0
110
Spread the love

किसान सभा के रोजा, ईटेडा, पतवारी गांव की कमेटियों के साथियों ने अपने-अपने गांव में जर्जर तारों को बदलवाने ट्रांसफार्मर को कनेक्शन के अनुसार क्षमता बढ़ाने एवं गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया बिजली घर पर बिजली अफसर के विरुद्ध नारेबाजी की। अधिशासी अभियंता 11:30 बजे तक भी अपने दफ्तर पर उपस्थित नहीं थे जिसकी शिकायत मेरठ में चीफ इंजीनियर से की गई वहां पर उपस्थित असिस्टेंट इंजीनियर ने किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा, दुष्यंत, सुरेंद्र यादव, गवरी मुखिया, सतीश यादव, सतबीर यादव, पदम सिंह यादव, महासचिव जगबीर नंबरदार निरंकार प्रधान गौरव यादव बुधपाल यादव सतीश गोसाई विजय यादव सुरेश यादव एमपी यादव एवं अन्य सैकड़ो लोगों से ज्ञापन प्राप्त किया और आश्वस्त किया कि उक्त तीनों समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में किसान सभा के उक्त सभी कार्यकर्ता सपेरा बस्ती के बगल में ईटेडा गांव में निकल रही 12 मीटर की जगह 8 मीटर की सड़क का काम रुकवाया और प्रदर्शन करते हुए मांग की कि प्राधिकरण में 8 मीटर की सड़क का कोई प्रावधान ही नहीं है बगल में स्थित बिल्डर की जमीन को बचाने के मकसद से एवं लाभ पहुंचाने के मकसद से सड़क की चौड़ाई कम की गई है और गरीब लोगों के मकानों को तोड़कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की बात प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे हैं किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 12 मीटर होनी चाहिए और इस बात का प्राधिकरण को ख्याल करना चाहिए कि किसी के व्यक्तिगत फायदे के लिए सार्वजनिक हित को नुकसान नहीं होना चाहिए किसान सभा के जिला सचिव सतीश यादव में कहा कि सड़क 12 मीटर की बनेगी तभी काम शुरू कराया जाएगा और जिस बिल्डर की जमीन के बगल से सड़क निकल रही है उसे बिल्डर को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जबकि उस बिल्डर की वहां कभी भी कोई पुश्तैनी जमीन नहीं रही है बिल्डर ने प्राधिकरण के साथ-साथ गांठ करके वहां पर अपनी जमीन शिफ्टिंग में लगवाई है जबकि पुश्तैनी किसानो की आबादियों पर बुलडोजर चलाने की कोशिश प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे हैं किसान सभा के जिला सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा की किसान सभा की कमेटी पूरी तरह मुस्तैद है पराधीकरण अधिकारी द्वारा किए जा रहे किसी भी अन्याय का पुरजोर विरोध किया जाएगा। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here