रेस्टोरेंट के स्टाफ ने मालिक संग मिलकर क्यों कर दी युवक की हत्या ?

0
94
Spread the love

 

दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में अपनी महिला दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने गये युवक के साथ ऐसा क्या हुआ कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने ही उसकी हत्या कर दी। यह मामला देश की राजधानी दिल्ली के प्रीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट का है। इस युवक की महिला दोस्त की रेस्टोरेंट में कुछ लड़कियों के साथ कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद इन लड़कियों ने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ मिलकर इस लड़के की हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक युवती जतिन को पहले से जानती थी| वह उसके पास आकर बैठी तो जतिन के साथ मौजूद लड़कियों को गलत-फहमी हो गई| इसी बात पर हुए झगड़े में जतिन व उसके दोस्तों पर चाकू, लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया गया| वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए| घायलों को भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां जतिन को मृत घोषित कर दिया गया| घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया| पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, सबूत मिटाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर रेस्टोरेंट मालिक किशोर समेत कुल छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया|

गलतफहमी की वजह से स्टाफ और मृतक बीच बड़ा विवाद

दरअसल ये मामला है राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा का जहां मिली जानकारी के अनुसार एक 23 वर्षीय युवक जतिन मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने गया था इसी दौरान किसी गलतफहमी की वजह से रेस्टोरेंट के स्टाफ से कहा-सुनी होगई जिसके बाद एक ये कहा-सुनी एक खौफनाक मंजर में बदल गई जहां एक युवक की शरेआम हत्या कर दी गई किसी गलतफहमी की वजह से रेस्टोरेंट कर्मियों से जतिन और उसके दोस्तो का झगड़ा हुआ औऱ स्टाफ ने जतिन के सीने पर चाकू मार दिया| जबकि दो और दोस्त प्रशांत और वारद बुरी तरह घायल हो गए| बता दें की मृतक जतिन बुध विहार इलाके में रहता था और ये सारी जानकारी पुलिस के मुताबिक हाथ लगी है|

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने बताया कि उनके पास बुधवार सुबह 6.30 बजे पीसीआर से कॉल आया था| उन्हें बीएम अस्पताल से यह फोन आया था जहां बताया गया था कि एक शख्स को भर्ती किया गया है, जिसको घातक चोटें आई हैं| ऑफिसर ने कहा, कॉल आने के कुछ देर बाद ही, मंगोलपुरी के एसीपी और एसएचओ मौके पर पहुंचे शुरुआती जांच में लगा कि यह एक हादसा है| हालांकि, बाद में की गई तहकीकात में पता चला कि यह हादसा रेस्टोरेंट में हुई बहस के बाद हुआ| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|

और आपको बतादें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि राजधानी दिल्ली में ऐसी कोई घटना देखने को मिली हो इससे पहले भी हम इसी तरह की कई घटनाओं को देख चुके है लेकिन फिर भी इतनी घटनाओं के बाद भी इस पर लगाम लगने की कोई उम्मीद नहीं|

लेखन: शिवानी मांगवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here