आप में से कई लोगों ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म Barbie जरूर देखि होगी । इस फिल्म में बार्बीलैंड दिखाया गया जिस दुनिया में हर तरह की बाबीं है। मोटी-पतली, काली-गोरी, छोटी-बड़ी। सब तरह की। कोई भेदभाव नहीं, क्योंकि सब बाबीं का ही अलग-अलग रूप है। फिल्म ‘बार्बी’ का मकसद यही बताना था कि हर कोई खूबसूरत है। कोई हमें पसंद करे, इसके लिए खुद को नहीं बदलना चाहिए। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को message तो याचा खास मिल गया है लेकिन एसी फिल्मों में काम कर रही actress खुद अपनी सुंदरता को निखारने के लिए एक से एक महंगे treatment करवा कर रखती है ताकि उनकी स्किन जवान रहे खूबसूरत और glowing रहे जिन्हे देख आज कल ही young गर्ल्स इन्सपाइर हो कर extra beauty treatment की और बड़ रही है । मार्केट में एक से एक surgrey और treatments available है जो आपके lips , nose , eyes चेहरे के हर चीज को bold brights and beautiful बना सकती है । जवान दिखने के लिए लोग फेस फिलर से लेकर बोटॉक्स तक करवा रहे हैं. इसके अलावा भी कई ट्रीटमेंट मार्केट में आए दिन मशहूर हो रहे हैं. लेकिन अब जिस प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है, उसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सोचा हो.
सुंदरता के लिए महिलाएं आज कल खतरनाक से खरतरानक प्रोसेजर कराने से पीछे नहीं हटतीं. लोगों के मन में सुंदरता की एक छवि बैठ गई है. जिसमें महिला का गोरा, पतला और चमकती त्वचा बाला होना ही खूबसूरती कहलाता है. यही चीजें उनकी खूबसूरती का सबूत होती हैं. फिर इसे पाने के लिए कुछ महिलाएं किसी भी हद तक जाती हैं. बीते साल ब्राजील से सामने आए मामले को ही देख लीजिए. यहां Luana Andrade नाम की इन्फ्लुएंसर की लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान cardiac arrest आने से मौत हो गई थी , मशहूर मॉडल किम कार्दशियन की हमशक्ल क्रिस्टीना एश्टन का 34 साल में प्लास्टिक सर्जरी के गलत होने के बाद cardiac arrest से उनकी मौत हो गई । अर्जेंटीना के फेमस एक्ट्रेस सिल्विना लूना की भी गलत प्लास्टिक सर्जरी के कारण मौत हो गई है। 2022 में kannada actress चेतना राज की प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई एक गलती की वजह से उनका मृत्यु हो गई थी । bollywood industry में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें सर्जरी करवाना काफी महंगा पड़ गया और उनका पूरा चेहरा ही बर्बाद हो गया। अनुष्का शर्मा , आयशा टाकिया , राखी सावंत , वकोईना मित्रा कैटरीना कैफ , श्रीदेवी जैसी बड़ी actress इसका शिकार बन चुकी है ।
जवान दिखने के लिए लोग बोटॉक्स जैसे ट्रीटमेंट तो करवा ही रहे है . लेकिन अब एक ऐसी चीज की मांग बढ़ रही है, जिसका एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल हो रहा है. ये सैल्मन मछली का स्पर्म है. आपको बता दे की अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, हफ्ते में एक बार सालमन मछली खाने से हार्ट अटैक और दिल से जुड़े रोगों से मदद मिलती है । सालमन मछली का इस्तेमाल वजन घटाने के काम भी आ सकता है। सूजन को कम करने के लिए सालमन मछली का use किया जा सकता है। दिमाग की Efficiency बढ़ाने के लिए भी सालमन मछली के फायदे देखे जा सकते हैं , कैंसर से बचने के लिए भी सालमन मछली का सेवन किया जा सकता है। विटामिन-बी और विटामिन-डी के रूप में भी सालमन मछली के फायदे देखे जा सकते हैं। कभी-कभी किसी वजह से मूड ठीक नहीं रहता, जिसे सुधारने के लिए भी सालमन का सेवन फायदेमंद होता है । बालों को healthy बनाए रखने के लिए भी सालमन मछली का इस्तेमाल किया जाता है । वही अब महिलाएं इससे फेशियल करवा रही हैं. ये बीते कुछ महीने से काफी चर्चा में है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन जैसे मशहूर चेहरे इसे पसंद करते हैं. इसके जरिए होने वाले स्किन ट्रीटमेंट में सैल्मन मछली के स्पर्म से मिलने वाले पदार्थ को एक छोटी सुई के सहारे चेहरे पर लगाया जाता है. ये प्रोडक्ट सैल्मन मछली के स्पर्म का ही एक हिस्सा है, जिसे साफ करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है. इंजेक्शन को कोलेजन, नए खून और पोषक तत्वों को स्टिमुलेट पानी उत्तेजित करने के लिए आंखों के आसपास की स्किन पर लगाया जाता है. इसके कारण त्वचा की tightness और चिकनेस, मुहासे, लालपन और सूजन जैसी स्थिति में सुधार होता है. मीडिया रिपोर्ट में Skin Experts के हवाले से बताया गया है कि ये बोटॉक्स से ज्यादा सही है. इसे Natural बताया गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि बोटोक्स और फिलर अभी भी पोपुलर हैं और चेहरे की structure, झुर्रियों में कमी और उसे पतला करने के लिए Effective है. सैत्मन स्पर्म फेशियल के एक सेशन का खर्च 275 पाउंड (करीब 28 हजार रुपये) है. इसमें बेहतर नतीजों के लिए दो से तीन बार ट्रीटमेंट लेना पड़ता है । कई हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे- ग्वेनेथ पाल्ट्रो और स्टेला मेकार्टनी ने स्पर्म फेशियल या सीमन फेशियल करवाया है और कहा कि इससे उनकी त्वचा चमकदार और टाइट रहती है। साथ ही झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती हैं। इस फेशियल में ताजे स्पर्म से चेहरे पर 30 मिनट तक मसाज किया जाता है ताकि यह त्वचा में समा जाए और चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाए। फिर इसे 20 मिनट के लिए फेस मास्क के रूप में लगाया जाता है। इसे साफ करने के बाद एक खास सीरम लगाया जाता है। बताया जाता है कि स्पर्म में स्पर्मिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा को तरोताजा रखता है। स्पर्म में मौजूद प्रोटीन कम्पोनेंट भी त्वचा को लाभ पहुंचाती है। हालांकि, डॉक्टरों की सलाह के बाद ही सीमन फेशियल एक्सपर्ट्स से करवाना चाहिए।