उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की कार्रवाई की मांग
फरीदाबाद की कामगार यूनियन संबंधित सीटू ने उपयुक्त के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर गौतमबुद्ध नगर सीटू के जिलाध्यक्ष पर हुए हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल ग्रेटर नोएडा में मानिताऊ इक्युपमेंट इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड श्रमिकों की मांगों के पक्ष में आंदोलन करते हुए गुंडों ने उन पर हमला कर दिया था। सीटू ने मजदूरों व मजदूर नेताओं पर जान लेवा हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।