करणी सेना के अध्यक्ष शुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पहली गिरफ्तारी सामने आ गई है। रामवीर नामक आरोपी को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है, जब शूटर हत्या कर के भाग रहे थे तो तो रामवीर ने ही बाइक से उनको भगाने में मदत किया था। फिर उसके बाद उन्हें अजमेर रोड पर ले जा कर छोड़ दिया था। यह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के पांचवे दिन गिरफ्तारी हुए है। पुलिस ने बताया कि वह शूटर नितिन के ही गांव का रहने वाला है और रामवीर ने की सुखदेव सिंह हत्या कांड में दोनों शूटर को भगाने में मदत किया था।
रामवीर ने ही करवाया था रुकने का प्रबंध
जानकारी के मुताबिक आप को बता दे कि रामवीर बगरू टोल प्लाजा से दोनों शूटर को पहले बस में बैठाया और फिर खुद वहा से फरार हो गया। और रामवीर ने ही दोनों शूटर को जयपुर के फौजी होटल में रुकने का इंतजाम कराया था, वही पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रामवीर महेंद्रगढ़ के सतनाली थाना इलाके के सुरेती पिलानियां गांव का रहने वाला है। शूटर रामवीर नितिन फौजी का दोस्त है। दोनों के गांव आस पास में ही है और दोनो एक साथ 12 वी कक्षा तक एक साथ पढ़ाई की है। नितिन 12 वी पास करने के बाद वर्ष 2019-20 में फ़ौज में भर्ती हो गया था।
रामवीर के इनपुट केस की जांच आगे बढ़ी
बताया जा रहा है कि अब रामवीर के इनपुट से केस की जांच आगे बढ़ गई है। पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ में लग गई है और हत्या के बाद राजपूत समाज ने पुलिस को चुनौती दे दी गई है कि अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ती है या उनका एनकाउंटर नही करती है तो हम लोग धरने प्रदर्शन के लिए तैयार है।
राजस्थान में मच चुका है बवाल
\सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई राजपूत नेता की सनसनीखेज हत्या से राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। फिलहाल रामवीर जिसने कथित तौर पर शूटर रोहित और नितिन की मदद की थी, उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोहि से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिमेदारी ली थी।