किसान सभा के बैनर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आंदोलन का सीटू की ओर से गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया समर्थन

ग्रेटर नोएडा। समझौते के अनुसार वंचित किसानों के 10% आबादी प्लॉट तुरंत दिया जाए, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा ₹24000 प्रति वर्ग मीटर घोषित किया जाए, आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैक लीज कराई जाए, आवासीय योजनाओं में किसानों का दोनों तरह का कोटा बहाल किया जाए, रोजगार नीति लागू करने स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तय किए जाएं, किसानों और उनके परिवार को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा नीति लागू की जाए, भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं आदि मांगों/ समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 25 अप्रैल 2023 से रात दिन चल रहे महापड़ाव का मजदूर संगठन सीटू की ओर से गंगेश्वर दत्त शर्मा ने समर्थन किया और धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मजदूर किसान की समस्याओं के समाधान करने में रुचि नहीं ले रही है, इसी के चलते प्राधिकरणों के अधिकारी नियम कानूनों संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ा कर तानाशाही व मनमाने तरीके से किसानों व कामगारों का उत्पीड़न कर रहे है यहां तक कि जिन मुद्दों पर लिखित समितियां बन चुकी है ।

उसे भी लागू नहीं किया जा रहा है तथा विरोध की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे है उन्होंने कहा कि वेंडर्स के शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे आंदोलन को हटवाने का प्रयास इसका ताजा उदाहरण है उन्होंने कहा कि हक के लिए उठ रही आवाजों को दमन के आधार पर दबाया नहीं जा सकता हम एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे और अपना हक लेकर ही रहेंगे।


कार्यक्रम में किसान सभा के कार्यकर्ता गायक रतन गंभीर ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए।
किसानों के महापड़ाव में सीटू नेता राम स्वारथ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
किसान महापड़ाव को किसान सभा केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड पुष्पेंद्र त्यागी, किसान सभा के जिला संयोजक वीर सिंह नेताजी, जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार सहित कई वरिष्ठ किसान नेताओं ने संबोधित किया किसान महापड़ाव में ग्रामीण महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *