‘हम देश में बंटवारा नहीं चाहते’, ममता बनर्जी बोलीं- ईद पर वादा करती हूं, जान दे दूंगी लेकिन…

0
141
Spread the love

Mamata Banerjee Speech: ईद के मौके पर कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल में शांति चाहती हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर हमला बोला.

Mamata Banerjee Speech in eid ul fitr says want peace rather die than divide country ‘हम देश में बंटवारा नहीं चाहते’, ममता बनर्जी बोलीं- ईद पर वादा करती हूं, जान दे दूंगी लेकिन…

Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर कहा कि हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह ईद पर वादा करती हैं कि अपनी जान दे देंगी लेकिन देश को बंटने नहीं देंगी. सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के बाद एक सभा को संबोधित कर रह थीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट होने और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने की अपील की.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं. हम दंगे नहीं चाहते, हम देश में बंटवारा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं. कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी.
सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा, मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें. एक ‘दंगाई पार्टी’ से मुझे लड़ना है, एजेंसियों से भी लड़ना है. मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं. मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी.

मुस्लिम वोटों पर कही ये बात

ममता बनर्जी ने कहा, “कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे. मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है. यह मेरा आज आपसे वादा है. चुनाव में एक साल है. देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं.

उन्होंने आगे कहा, लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा. आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है. वे एनआरसी लाए. मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here