रवा राजपूत समाज के ग्राम प्रधानों एवं बी डी सी सदस्यों को किया गया सम्मानित, सुगंधित रंग और गुलाल उड़ाकर खेली गई होली।
पवन राजपूत
बिजनौर। भरत बिहार रवा राजपूत धर्मशाला में अखिल भारतीय क्षत्राणि संघ का प्रथम वार्षिक उत्सव होली मंगल मिलन एवं महिला दिवस का आयोजन जीबी भूमिका राजपूत और सीमा स्वास्ति के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीलावती ने की तथा संचालन पद्मा ने किया।
इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एक छात्रा वंशिका राजपूत को जयपुर के संजीव ने ₹10501 का नकद इनाम दिया। यह धनराशि डॉ. इंदल सिंह निवासी जयपुर राजस्थान जो की रहमापुर के रहने वाले द्वारा भेजी गई थी।
जनपद बिजनौर के रवा राजपूत ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को किसान सेवा सहकारी समिति भोजपुर अध्यक्ष के अध्यक्ष विकास कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर भूमिका राजपूत की पूरी टीम एवं संघ की अध्यक्ष सीमा स्वस्ति पूरी टीम को उत्तम कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल रहे। कार्यक्रम में महिलाओं ने हर्बल सुगंधित गुलाल उड़ा पर होली खेली। उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम आयोजक भूमिका राजपूत उनकी पूरी टीम को एवं संघ अध्यक्ष सीमा स्वस्ति को उनकी पूरी टीम को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।