Dada Saheb Phalke Award 2023: कोन रहा विजेता

0
249
Spread the love

सिनेमा जगत के कलाकारों को सम्मानित करने के लिए, कल शाम यानी 20 फरवरी को मुंबई में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया । अवार्ड फंक्शन में पिछले साल की एक से बढ़कर एक performances के लिए दिग्गज सितारों और बहतरीन films को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड शो कई बार विवादों में रही विवेक अग्रिहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। अवॉर्डस में बॉलिवुड की दिग्गज एक्टरेस रेखा के साथ-साथ टेलेविशन इनडस्ट्री की प्रख्यात अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश तक, कई सितारे शामिल हुए। जहां इन स्टार्स ने अपने टैलेंट के दम पर दादासाहेब फाल्क अवॉर्ड अपने नाम किया। तो आइए अब एक नज़र डालते हैं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के विनर्स के नाम पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here