
मंगलवार को लोकसभा में अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर कंग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी अडानी ग्रुप के तेजी से हुए विस्तार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किये। आज बुधवार को संसद में इस मसले पर भी बवाल होने के आसार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे।
संसद के दोनों सदनों में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस देखने को मिली। राज्यसभा में आज विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी से लेकर हिन्दू मुस्लिम विषय पर केंद्र सरकार को कटघरेे में खड़ा किया। दोपहर तीन बजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी के बोलने के आसार व्यक्त किये जा रहे हैं।