Joshimath Crisis : सीएम को देख फूट-फूट कर रोने लगे लोग, बदला मौसम, मौसम बदलने से आई दिक्कत

जोशीमठ में लोगों को राहत राशि बांटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कमेटी का गठन कर दिया गया है

ऊपरी इलाकों में आज मौसम बदल गया है। जोशीमठ के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का असर यहां देखा जा सकता है। बुधवार रात राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद जोशीमठ पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। उन्होंने रिलीफ कैंपस में पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानी ओैर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रिलीफ कैंप में खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच देख कई महिलाएं रोनी लगीं। लोगों ने मुख्यमंत्री से तुरंत सहायता की अपील की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि लोगों को पुनर्वास के लिए 45 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की दी गई है। चमोली के डीएम ने बताया कि धनराशि को बांटने के लि 11 मेंबर कमेटी का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तारै पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। भू धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं। उनको मार्केट रेट पर मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में पूजा की थी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने भगवान से राज्य की रक्षा करने और इस संकट को हल करने की प्रार्थना की। जैसा कि हमने पहले ही कहा कि सरकार संकटग्रस्त लोगों के लिए सवार्ेत्तम संभव राहत पैकेज तैयार करेगी क्योंकि यह एक प्राकृतिक आपदा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *