दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाक़े में 8 महीनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है ! हालाँकि बीच बीच में साफ़ पानी भी आता है, लेकिन पिछले 6 दिनों से लोगो को पीने के लिए साफ़ पानी तक नसीब नहीं हो रहा! एक और दिल्ली सरकार हर घर पानी देने का दावा करती है लेकिन इसकी ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है ! लोगों को टेंकर मँगवा कर पानी पीना पड़ रहा है ! कई बार इसकी शिकायत इलाक़े के पार्षद और विधायक से भी की गई लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है !