Noida News : बच्चों के टीकाकरण को लेकर सर्वे कल से

0
248
Spread the love

शत-प्रतिशत बच्चों को लगेगा रूबेला और खसरा टीका

फिरोजाबाद। राज्य में रूबेला और खसरे के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का सर्वे कराकर टीकाकरण कराया जाएगा। शासन के निर्देश के अनुसार खसरा और रूबेला जैसी खतरनाक बीमारियों के खात्मे को लेकर बुधवार से 15 दिसंबर तक सर्वे कार्य कराया जाएगा।

सीएमओ डॉ. डीके प्रेमी ने कहा के सर्वे कार्य को अंजाम देने वाली सभी आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षकों को टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे का सत्यापन स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी तथा सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किया जाएगा। योजना के नोडल अधिकारी डॉ. बी डी अग्रवाल ने बताया कि रूबेला और खसरा जैसी खतरनाक बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए प्रतिवर्ष अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनवरी-फरवरी तथा मार्च 2023 में चलाया जाएगा। डॉ अग्रवाल बताया कि हाल ही में झारखंड, बिहार, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र तथा हरियाणा में खसरे के केस बढ़ने से कई मौतें दर्ज की गई हैं। उधर रूबेला और खसरे के टीकाकरण के मामले में यूपी के 41 जिले पहले ही हाई रिस्क वाली श्रेणी में हैं। इसलिए टीकाकरण का आंकड़ा शत प्रतिशत रखा गया है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बुधवार से शुरू सर्वे कार्य में आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण से वंचित बच्चों का पता लगाएंगी और उनकी सूची तैयार कर स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक को दी जाएगी, जिससे टीकाकरण अभियान के दौरान उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाए।
यूनिसेफ के डीएमसी अनिल शुक्ला ने बताया कि टीकाकरण से पहले 7 से 15 दिसंबर तक सर्वे कार्य कराया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण कार्य और स्वास्थ्य कर्मियों को अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी तीन माह में सौ प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here