Bharat Yatra : राहुल गांधी ने कहा-सीता की इज्जत नहीं करते आरएसएस के लोग, केशव मौर्य और गिरिराज बोले-हमें ज्ञान न दें राम को काल्पनिक बताने वाले

0
214
Spread the love

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और इसका नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी जय सिया राम का नारा नहीं लगाती क्योंकि वह सीता की इज्जत नहीं करती। वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा आरएसएस के लोग जय सिया राम नहीं बोलते क्योंकि वो माता सीता की इज्जत नहीं करते। आरएसएस में एक भी महिला संगठन में नहीं है। मैं आरएसएस और बीजेपी के मित्रों से कहना चाहूंगा कि जय श्री राम तो बाले, लेकिन जय सिया राम और हे राम भी बोला करे।
राहुल गांधी ने कहा कि बिना सीता के राम अधूरे हैं। इसलिए हमें सीता जी के साथ जोड़कर राम का नाम लेना चाहिए, क्योंकि दोनों एक ही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने माता सीमा के लिए लड़ाई लड़ी थी और इसलिए भी हम सभी को भगवान राम के साथ माता सीता का नाम लेना चाहिए।

वहीं राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए उन्हें मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि जाने के लिए कह दिया। केशव मौर्य ने कहा ये अच्छी बात है कि भगवान राम को काल्पनिक मानने वाले भी आज सीताराम का नारा लगा रहे हैं। मैं राहुल जी कहना चाहता हूं कि वो मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभिूम भी जाएं और जय श्री कृष्ण और राधे कृष्ण कहें।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें ज्ञान न दें। उन्हें भारत की संस्कृति को समझने में चार जन्म लगेगा। जो मुगलों से डर गया वही आज मुसलमान बना हुआ है। हम दुर्गा, सरस्वती, मां लक्ष्मी के उपासक हैं। इसलिए हमें कोई ज्ञान न दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here