दिल्ली के भागीरथ पैलेस में मौजूद इलेक्ट्रानिक मार्केट में 24 नवंबर को देर रात को तीन इमारतों में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 100 से अधिक दुकानें चपेट में आग गईं। आग की वजह से एक इमारत का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया। दमकल की 31 गाड़ियां आधी भर आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। 26 नवंबर की सुबह तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग के चलते दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान की बात कही जा रही है। इसका जिम्मेदार कौन है और क्या कुछ कहा चांदनी चौक में मौजूद व्यापारियों ने देखें इस वीडियो में