भले ही सहारा भुगतान को लेकर ठगी पीड़िता जमाकर्ता परिवार समेत कई संगठन सड़कों पर हों पर एक समय ऐसा भी था कि जब सहारा में कोई कर्मचारी, निवेशक या फिर एजेंट कान नहीं फड़ाफड़ा सकता था। सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय ने ऐसा टेरर प्रबंधन द्वारा बना रखा था कि कर्मचारी दबी जुबान में भी किसी अधिकारी की बुराई नहीं कर सकते थे।