IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?

2
340
Spread the love

अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है दरअसल  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1535 पदों पर Vacancy निकाली है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

IOCL Vacancy

तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 1535 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं,जिसमें ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) के लिए 161 ,ट्रेड अपरेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर) के लिए 396 पद, ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) के 54 पद, तकनीशियन अपरेंटिस केमिकल के लिए 332, तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल के लिए 198 पद, तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल के 198, तकनीशियन अपरेंटिस इंस्ट्रुमेंटल के 74, ट्रेड अपरेंटिस लेखाकार 45 सचिवीय सहायक 39, डाटा एंट्री ऑपरेटर 41 और स्किल होल्डर्स के 32 पद शामिल हैं।

IOCL recruitment 2021: Apply for 513 non-executive posts | Jobs News,The  Indian Express

ये भी पढ़ें: जालंधर एनआईटी ने निकाली प्रोफेसर के लिए Vacancy

Eligibilty

अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी इन फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथ्स ,इंडस्ट्री केमिस्ट्री की डिग्री होनी चाहिए वहीं ट्रेड  अपरेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है उसके साथ ही आईटीआई भी होनी चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल होनी चाहिए।

Indian Oil Corporation Ltd. (IOCL) – Delhi Aviation

How To Apply for IOCL Vacancy

अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए अंतिम तारीख  25 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर  है और रिटन टेस्ट 6 नवंबर को किया जाएगा इसके साथ ही रिजल्ट भी 21 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

IOCL acquired 4.93% stake in Indian Gas Exchange

इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो देर किस बात की जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठा

– Harsh Pathak 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here