बिना Exam दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी,जानिए आवेदन का तरीका?

1
335
railway vacancy 2022
Spread the love

Railway Vacancy 2022:अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल रेलवे के साउथर्न यूनिट और ईस्टर्न यूनिट में रेलवे ने कुल 6265 पदों पर भर्ती निकाली हैं। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर जबकि ईस्टर्न रेलवे में कुल 3115 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं।

Raliway vacancy

अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए- दरअसल रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है और 10वी कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास करा होना चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल होनी चाहिए जबकि रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई हैं।

How To Apply 

अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर,तो इतना समझ लीजिए 5 अक्टूबर से आवेदन की जो शुरुआत हुई थी और अंतिम तारीख  31 अक्टूबर यानी 31 अक्टूबर को आवेदन  की आखिरी तारीख हैं आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार साउथर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://rrcmas.in/ और ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://rrcrecruit.co.in/  पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

railway jobs without giving an exam

इसमें अच्छी बात यह हैं कि आपका सिलेक्शन बिना कोई एग्जाम दिए किया जाएगा। मैट्रिक और आईटीआई दोनों के अंको में मिलाकर मेरिट लिस्ट त्यार की जायेगी। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here