Navratri के नौ दिनों का है विशेष महत्व, जानें नवरात्र से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें महिषासुर के आतंक से त्रस्त सभी देव मिलकर जिस शक्ति को जागृत करके उसे अपनी शक्ति प्रदान करते हैं उसी सामूहिक शक्ति का नाम दुर्गा है..दुर्गा के नौ रूप की आराधना नवरात्रि में की जाती है..देवी कवच में शक्ति के नौ रूप क्रम से इस प्रकार हैं-आइए नजर डालते है..