इन दिनों सोशल मीडिया पर #Boycott शब्द आपने कई बार सुना होगा। इस हैशटैग के साथ ज्यादातर फिल्मों और सेलेब्स के नाम ट्रेंड हो रहे हैं। जैसा कि हाल ही में आपने #BoycottLaalSinghChaddha, #BoycottRakshabandhan, #BoycottDarlings, #BoycottBollywood देखा होगा। इन सभी फिल्मों को लोग Boycott करने की मांग कर रहे है और हुआ भी कुछ ऐसा ही, रक्षाबंधन पर रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्डा और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। तो आइए बायकॉट ट्रेंड के बढ़ते कल्चर के बीच एक नजर डालते हैं कि आखिर ये ट्रेंड कैसे शुरू हुआ, और इंडस्ट्री पर इसका क्या असर पड़ रहा है ? पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो Why boycott Bollywood is trending?