Noida News : कोविड टीके के एहतियाती डोज के लिए महाअभियान कल

0
287
Spread the love

Noida News : मेट्रो स्टेशन पर भी लगेंगे टीकाकरण शिविर, जनपद में करीब 150 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, 
महाअभियान में पहली व दूसरी डोज भी लगवा सकते हैं

नोएडा ।   20 अगस्त, 2022। जनपद में रविवार (21 अगस्त) को सतर्कता (एहतीयाती) डोज के लिए तीसरा महाअभियान चलाया जाएगा। चुनिंदा मेट्रो स्टेशन, हाउसिंग सोसाइटी सहित 150 केन्द्रों पर टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार शर्मा का कहना है-सतर्कता डोज कोविड से बचाव के लिए जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि महाअभियान का लाभ उठाएं और टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा- सरकार का प्रयास है कि कोविडरोधी टीके की दूसरी डोज के छह माह पूरे करने वाले सभी लाभार्थियों को जल्दी से जल्दी सतर्कता डोज दे दी जाए । दूसरी डोज के छह माह बाद सभी को तीसरी डोज के रूप में निशुल्क सतर्कता डोज दी जा रही है।
कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी डा. सिमिथ यादव ने बताया – रविवार को जनपद में मेट्रो स्टेशन सिटी सेंटर, बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 16, सेक्टर 18 पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा अट्टा मार्केट में भी टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डा. सिमिथ ने बताया- जनपद में अब तक करीब 3.10 लाख लोग सतर्कता डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से ऊपर की आयुवर्ग के करीब 21.39 लाख लोगों को टीके की प्रथम व करीब 17.10 लाख लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। डा. सिमिथ ने बताया- जिन लोगों ने अभी तक पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह रविवार को महाअभियान में लगवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं।
उन्होंने कहा- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लेने वाले लाभार्थी सतर्कता डोज के लिए कोर्बिवैक्स का चयन कर सकते हैं, भारत सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। कोर्बिवैक्स पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। पहले यह वैक्सीन केवल 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को दी जा रही थी। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से ढाई माह का विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क सतर्कता डोज लगाई जा रही है। इससे पहले केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को ही निशुल्क सतर्कता डोज की सुविधा थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here