इन दिनों सोशल मीडिया पर #Boycott शब्द आपने कई बार सुना होगा। इस हैशटैग के साथ ज्यादातर फिल्मों और सेलेब्स के नाम ट्रेंड हो रहे हैं। बात करें तो हाल ही में #BoycottLaalSinghChaddha, #BoycottRakshabandhan, #BoycottDarlings, #BoycottBollywood आपने कई बार देखा होगा। इन सभी फिल्मों को लोग Boycott करने की माग कर रहे है। और हुआ भी ऐसा ही रक्षाबंधन पर रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्डा और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है तो बायकॉट ट्रेंड के बढ़ते कल्चर के बीच आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर ये ट्रेंड कैसे शुरू हुआ, इंडस्ट्री पर इसका क्या असर हुआ, ट्रेंड पर एक्सपर्ट की क्या राय है और आने वाले दिनों में क्या हो सकता है-