Indian politics : भगवा हो गये सीबीआई के पंख, कपिल सिब्बल बोले, वही करते हैं जो मालिक कहते हैं

0
188
Spread the love

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है कि सीबीआई कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गय है। उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गये हैं। साथ ही सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। गुरुवार को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापामार कार्रवाई की थी। शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की जांच देर शाम तक चली।

आप नेता ने बताया कि जांच एजेंसी ने उनका कम्प्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाये गये हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है। सिब्बल ने सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है। साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के साथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉ्ड्रिरंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था।

क्या है पिंजरे का तोता ज् साल 2013 में कोयला आवंटन मामले की सुनवाई कर रहा था। उस दौरान जस्टिस आरएम लोढ़ा ने पिंजरे के तोते की बात कही थी। साथ ही उन्होंने सवाल किया था पिंजरे में बंद तोते को रिहा करने में कितना समय लगेगा। हाल ही में सिब्बल ने शीर्ष न्यायालय के काम करने तरीके पर भी सवाल उठाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here