राजू श्रीवास्त्व की हालत बेहद नाजुक, डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया, पत्नी ने कहा-स्थिर है हालत

0
288
Spread the love

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है। डाक्टरों ने उन्हें बेन डेह घोषित कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में उनके निधन का भी दावा किया जा रहा है लेकिन परिवार या अस्पताल की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल राजू श्रीवास्तव की हालत गत कुछ दिनों से स्थिर बताई जा रही थी लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ गई। कॉमेडियन का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। जहां वे १९ अगस्त से भर्ती हैं। इस बीच राजू श्रीवास्त्व की पत्नी शिखा ने बताया कि उनके पति की हालत स्थित है। शिखा ने एक्टर की सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों को परेशान करने वाला बताया। दरअसल १० अगस्त की सुबह जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गये थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उस दिन से लेकर अब तक वो होश में नहीं आये हैं।

राजू श्रीवास्तव के फैंस लगातार उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर्स उनकी सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया तो एमआरआई किया गया था, जिसमें सामने आया था कि उनकी दिमाग की एक नस दबी हुई है, उनके सिर के ऊपरी हिस्से में ब्लड क्लॉट भी पाये गये थे। यही कारण है कि वे इतने दिनों से होश में नहीं आये हैं। राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई ने भी इस बारे में जानकारी दी थी कि राजू को तीन दिन से बुखार है। इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए परिजनों की सहमति से किसी को भी उनके बेड तक जताने की मनाही है। परिवार के सदस्यों के बाहर एक ग्लास विंडो से राजू को देखने की अनुमति है। साथ ही बुखार होने की वजह से डाक्टस ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है। दरअसल उनकी सेहत को लेकर हर कोई परेशान है। शेखर सुमन ने भी ट्वीटर कर उनकी सेहत से जुड़ी अपडेट दी थी।

उन्होंने हाल ही में बताया था कि अपडेट ये है कि वो अब स्टेबल हैं। वो अभी भी बेहोश हंै लेकिन स्टेबल हैं। उन्हें रिकवर करने में अभी एक हफ्ता और लगेगा। उनके जल्द ठीक होने की दुआ कीजिए। हर हर महादेव। वहीं सिंगर मीका सिंह ने भी ,क दिन अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है और वेंटिलेटर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here