
सीबीआई के डिप्टी एसपी रुपेश कुमार को ट्रक से कुचलने की कोशिश की गई है। बता दें कि वह दिल्ली से गोरखपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी स्कार्पियो को ट्रक से टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश हुई है। गौरतलब है कि गुलरिहा क्षेत्र के बरगढ़ी के पास ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी उनकी कार का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। हालांकि रुपेश श्रीवास्तव के ड्राइवर की सूझबूझ से डिप्टी एसपी की जान बच गई लेकिन ट्रक पलटने से ट्रक ड्राइवर की मौक पर ही जान चली गई। सूचना पर जिले के एसपी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच जारी है।
ज्ञात हो कि सीबीआई अधिकारी रुपेश श्रीवास्तव कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल हैं। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के रेलवे, चारा और भर्ती घोटाला, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम समेत केद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ मामलों की भी उन्होंने जांच की है। इसके अलावा रुपेश श्रीवास्वत ने पी. चिदंबरम को भी गिरफ्तार किया था। ऐसे में उन पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बड़ी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। ट्रक चालक की पहचान बदन कुमार (28) के रूप में हुई है। जो कि कुशीनगर जिले के सुकरौली का निवासी है। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक से एक्सीडेंट होने की जानकारी पर मौके पर एसएसपी गौरव समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। इस मामले में सीबीआई अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जिसकी जांच की ज रही है। पुलिस की छह टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को तैनात किया गया है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि इस केस में निजी तौर पर निगरानी कर रहा हूं।