Maharashtra Politics : अब शरद पवार की बारी, बेटी सुप्रिया सुले को घेरने के लिए मिशन बारामदी

0
198
Spread the love

शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली भाजपा ने उद्धव ठाकरे के बाद अब शरद पवार को घेरने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत उनकी बेटी सुप्रिया सुले की लोकसभा सीट से हो रही है। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं और 16 सीटों का चुना है, जिन पर विपक्ष अक्सर जीतता रहा है। इसमें से ही एक सीट बारामती की है, जहां से सुप्रिया सुले सांसद है। भाजपा ने एनसीपी को इस गढ़ में ही घेरने के लिए मिशन बारामती तैयार किया है। इसके लिए निर्मला सीतारमण को जिम्मेदारी दी गई है कि वे बरामती में भाजपा की जमीन मजबूत करें।

पुणे जिले में आने वाली बारामती सीट पवार फैमिली के लिए एकदम सेफ मानी जा रही है। ऐसे में भाजपा की तैयारियां शरद पवार की टेंशन बढ़ाने वालीी हैं। निर्मला सीतारमण 16 से 18 अगस्त के दौरान बारामती का दौरा करने वाली हैं। इस दौरान वह भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी की ताकत का जायजा लेंगी। 1999 में एनसीसी के गठन के बाद से ही इस सीट से शरद पवार की फैलिमी जीतती रही है। खुद शरद पवार भी यहां से सांसद रहे हैं। ऐसे में साफ है कि भाजपा का प्लान उन्हें किस हद तक दर्द दे सकता है। दरअसल भाजपा ने महाराष्ट्र में ऐसी 16 सीटों को चुना है जहां विपक्ष जीतता रहा है। इन सीटों पर भाजपा अपने संगठन को मजबूत करके 2024 में विपक्ष को चौंकाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here