शादी से आप क्या समझते? अगर हम शादी की बात करें तो शादी का नाम सुनते ही हमारें दिमाग में शादी से जुड़ी रस्में, रिती रिवाज और तैयारियां चलने लगती है…तो वही शादी भी सात फेरे लेकर और अलग अलग धर्मों के हिसाब से कि जाती था लेकिन अब मद्रास हाईकोर्ट ने ऑनलाइन शादी के कॉन्सेप्ट को मान्यता दे दी है…जी हां अब ऑनलाइन भी आप शादी कर सकते है…तो इस पूरे मामले को जानने के लिए देखिये ये वीडियो….